क्या 'इश्कबाज' फेम Surbhi Chandana की होने वाली है शादी | NN Bollywood

2022-01-26 73

टीवी शो कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivstava) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस शादी में कई टीवी एक्ट्रेस शामिल हुई थीं. इश्कबाज शो (Ishqbaaaz) में अनिका की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) भी अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थीं और अब वो शादी से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. #SurbhiChandana #MansiSrivstava #NNBollywood